Home देश महंगाई डायन खाए जात है! तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ गया...

महंगाई डायन खाए जात है! तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ गया घर का खर्च, महंगे पेट्रोल-डीजल आगे और बोझ बढ़ाएंगे!

0

महंगाई ‘डायन’ का मुंह सुरसा की तरह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक हालिया सर्वे में पता चला है कि आम आदमी के रोजमर्रा खर्चों में हर महीने 10 फीसदी का इजाफा हो चुका है. यह बढ़ोतरी पिछले तीन महीने में हुई है.

मनीकंट्रोलकी खबर के मुताबिक, लोकलसर्किल ने हाल में देश के 323 जिलों में 12 हजार से अधिक घरों में एक सर्वे किया. इस सर्वे से मिले 23,500 लोगों के रिस्‍पांस से पता चला है कि पिछले तीन महीने में ही घर का खर्च 10 फीसदी बढ़ गया है. सर्वे में शामिल 10 में से 7 लोगों का कहना है कि उनके घर का खर्च तीन महीने के भीतर बढ़ गया है. इस दौरान औसत कीमत 15 फीसदी की दर से बढ़ी है.