Home देश आज बढ़ गई सोने की कीमत, फिर 51 हजार के करीब पहुंचा...

आज बढ़ गई सोने की कीमत, फिर 51 हजार के करीब पहुंचा भाव, चांदी भी 62 हजार के पार

0

ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. पिछले तीन सत्र में सोने का भाव टूटने के बाद आज शुरुआत से ही बढ़त बनाई है. सोना एक बार फिर 51 हजार के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी का भाव 62 हजार के ऊपर है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 60 रुपये तेजी के साथ 50,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले सोने का भाव 50,952 पर खुला और मांग में सुधार दिखा. इस दौरान सोने भाव में पिछली कीमत से 0.12 फीसदी की तेजी दिखी. इस सप्‍ताह के शुरुआती चार सत्र में सोने की कीमत नीचे गिरी थी, लेकिन आज ग्‍लोबल मार्केट से मिले संकेतों के बाद इसमें तेजी आई है.

चांदी की चमक में भी इजाफा
सोने की तर्ज पर आज चांदी के वायदा भाव में भी तेजी गई है. एमसीएक्‍स पर सुबह चांदी का वायदा भाव 319 रुपये बढ़कर 62,112 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी 61,980 रुपये के भाव पर खुली और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. मांग बढ़ने से जल्‍द ही इसके भाव में तेजी आ गई और यह 0.54 फीसदी उछाल के साथ 62 हजार के ऊपर पहुंच गई. चांदी में भी पिछले कुछ सत्रों से गिरावट देखी जा रही थी.

ग्‍लोबल मार्केट में भी दिखा उछाल
आज सुबह ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. अमेरिकी बाजार में सुबह सोने का हाजिर भाव 0.07 फीसदी बढ़त के साथ 1,854.19 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया जबकि चांदी की हाजिर कीमत 22.1 डॉलर प्रति औंस रही. इसमें 0.37 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. ग्‍लोबल मार्केट में भी पिछले कुछ सत्रों से सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही थी.