आवेदन के पास यह योग्यताएं होना जरूरी
इस पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र का निर्धारण आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार किया जाएगा. भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसमें भी गणित और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना अनिवार्य है.
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए 10वीं के प्रमाण पत्र के अनुसार अपना और माता-पिता का नाम भरना होगा. पंजीकरण करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी डालना होगा. इसके अलावा जन्मतिथि, जेंडर, कम्युनिटी, दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर कोई है तो), राज्य जहां से 10वीं पास की है, भाषा और 10वीं पास करने का साल भरना होगा. साथ ही फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.