Home देश देश में 250 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार चलाने की तैयारी,...

देश में 250 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार चलाने की तैयारी, जानें किन शहरों के बीच चलने की संभावना?

0

केन्‍द्र सरकार लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने और सड़कों से वाहनों को कम करने के लिए बड़ी केबल कार (एरिअल रोप ट्रांजिट-Cable Car) चलाने की योजना बनी रही है. इस केबल कार की क्षमता 250 यात्रियों के करीब होगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है. केबल कार चलाने वाली कंपनियों और एक्‍सपर्ट बात कर इस प्रोजेक्‍ट पर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. ये कार 6000 से 8000 यात्रियों को प्रति घंटा ले जाने की क्षमता रखती है.

सड़क परिवहन मंत्रालय सड़कों से ट्रैफिक और इससे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए सड़क परिवहन का विकल्‍प तलाश रहा है. इसी दिशा में रोपवे चलाने की तैयारी की जा रही है. न केवल पहाड़ी इलाकों में बल्कि सामान्‍य शहरों में भी इसे विकल्‍प के रूप में देखा जा रहा है. एनसीआर के गाजियाबाद में 10 से 12 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार चलाने की तैयारी है. इस प्रोजेक्‍ट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने भी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 250 क्षमता वाली केबल चलाने की भी संभावना तलाशी जा रही है.

मंत्रालय के अनुसार एरिअल रोप ट्रांजिट ऐसी ट्रांसपोर्ट प्रणाली है, जिसमें एक केबल कार में 250 तक यात्री बैठ सकते हैं. इसे दिल्‍ली से शुरू कर एनसीआर के बाहर के शहरों तक चलाया जा सकता है, जिससे दिल्‍ली और एनसीआर दोनों जगह सड़कों से ट्रैफिक कम किया जा सके. सड़क परिवहन मंत्रालय फिलहाल इस पर संभावना तलाश रहा है.

ये हो सकते हैं संभावित रूट

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस तरह की केबल कार को प्रगति मैदान के आसपास से शुरू कर अक्षरधाम होते हुए गाजियाबाद से हापुड़ तक चलाया जा सकता है. उसी तरह लोनी में मेट्रो लाइन खत्‍म होने के बाद इसे चलाया जा सकता है, यह ट्रोनिका सिटी, मंडोला विहार होते हुए बागपत तक जा सकती है. जिस रूट पर मेट्रो नहीं हो, वहां से चलाना लोगों के लिए ज्‍यादा फायदेमंद होगा.

परिवहन का किफायती साधन

चूंकि ये परियोजनाएं एक सीधी रेखा में बनाई जाती हैं, इस लिए इस परियोजना में भूमि अधिग्रहण की लागत भी कम आती है. सड़क परिवहन की तुलना में प्रति किलोमीटर रास्ते के निर्माण की अधिक लागत होने के बावजूद, परियोजनाओं की निर्माण लागत सड़क परिवहन की तुलना में अधिक किफायती हो सकती है.

परिवहन का तेज़ माध्यम

परिवहन के हवाई माध्यम के कारण, रोपवे का सड़क मार्ग परियोजनाओं की तुलना में एक फायदा यह है कि रोपवे एक सीधी रेखा में चलता है, इस वजह से कम समय में पहुंचाता है, जिससे लोगों का आवागमन में समय बचेगा.

पर्यावरण के अनुकूल है नेवटर्क

सामग्री के कंटेनरों को इस तरह से डिजाइन किया जा सकता है ताकि पर्यावरण में किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचा जा सके. इससे धूल उड़ने की संभावना कम होती है.

प्रति घंटे 8000 तक यात्रियों की क्षमता

यह एक तरह की केबल कार प्रणाली या समकक्ष तकनीकों को अपनाने वाली रोपवे परियोजना हैं जो प्रति घंटे 6000-8000 यात्रियों को ले जा सकती हैं. इससे व्‍यक्ति को उसके गंतव्‍य तक पहुंचाया जा सकता है.