Home छत्तीसगढ़ जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में मिलनेलगी सुपर स्पेशलिटी ओ....

जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में मिलनेलगी सुपर स्पेशलिटी ओ. पी. डी. सेवायें

0

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण एवं सुचारू संचालन के लिये डीएमएफ मद जिला चिकित्सालय जशपुर एवं सिविल अस्पताल पत्थलगांव में निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. सेवायें प्रदान किये जाने हेतु जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ से अनुबंध किया गया है। जिला चिकित्सालय जशपुर में 18 जून को डॉ. डब्ल्यू. ए. नंदा, कॉर्डियोलॉजी, डॉ. अर्जून सिंह, एनेस्थेसियोलॉजी, डॉ. विज्ञान मिश्रा, पैथॉलाजी, डॉ. प्रशांत नायक, ईएनटी विशेषज्ञ, दिनांक 25 जून 2022 को डॉ. एस. के. पाढी, न्यूरो एण्ड स्पाईन, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, आर्थाेपेडिक्स, डॉ. संजीव पुरखायस्थ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ सेवायें देंगे।
इसी प्रकार सिविल अस्पताल पत्थलगांव में 02 जुलाई को डॉ. डब्ल्यू.ए.नंदा, कॉर्डियोलॉजी, धनेश्वर वर्मा, ऑप्थेल्मोलॉजी, डॉ. मनीष जाजोडिया, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ अपनी सेवायें देंगे। उपरोक्त विशेषज्ञों की सेवायें उपरोक्त तिथियों में निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक संख्या में मरीजों को लाभ लिये जाने हेतु अपील की गई है। उक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा प्रत्येक माह में चार बार सेवायें दिया जायेगा। आगामी तिथि की अधिक जानकारी के लिये सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय जशपुर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सिविल अस्पताल पत्थलगांव से सम्पर्क कर सकते हैं।