Home देश नए एमडी की नियुक्ति के बाद आरबीएल बैंक के शेयरों में तेज...

नए एमडी की नियुक्ति के बाद आरबीएल बैंक के शेयरों में तेज गिरावट, 18 फीसदी तक टूटे शेयर

0

आरबीएल बैंक के लिए हफ्ते का पहले कारोबारी दिन मुश्किल भरा दिख रहा है. बैंक के नए एमडी-सीईओ की नियुक्ति से बाजार नाखुश नजर आ रहा है. मार्केट खुलते ही बीएसई पर बैंक के शेयर 17 फीसदी से अधिक टूटकर 94 रुपये तक पहुंच गए. हालांकि, नई नियुक्ति ही नहीं बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट भी आरबीएल के शेयरों पर भारी पड़ता दिख रहा है.

आज शेयर मार्केट में चौतरफा बिकवाली चल रही है. खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,400 अंकों से अधिक टूटकर 52,880 और निफ्टी 400 से ज्यादा अंक लुढ़ककर 15,800 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, आरबीएल बैंक के शेयर बीएसई पर 18 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं और 93 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
2 दिन पहले नियुक्त हुए नए एमडी
आरबीएल बैंक ने वरिष्ठ बैंकर आर. सुब्रमण्यमकुमार को 2 दिन पहले ही अगले 3 साल के लिए बैंक का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. शेयरों की स्थिति देखकर लगता है कि बाजार को यह नियुक्ति पसंद नहीं आई है. बैंक ने आर. सुब्रमण्यमकुमार को एमडी व सीईओ नियुक्त किए जाने की जानकारी 11 जून को शेयर बाजार को दी थी. बैंक के एमडी व सीईओ का पद विश्वीर आहुजा के पद से हटने के बाद करीब 6 महीने से खाली था. अभी तक राजीव आहुजा बैंक के अंतरिम एमडी व सीईओ थे लेकिन 24 जून को इस पद पर उनकी अवधि समाप्त हो रही थी.