Home राष्ट्रीय नए ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ की नियुक्ति? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने...

नए ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ की नियुक्ति? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जानकारी

0

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ‘अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना’ की घोषणा की. इस मौके पर पैनल में रक्षा मंत्री के साथ डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार भी उपस्थित रहे. भारत के अगले सीडीएस को लेकर पत्रकारों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति जल्द होगी.’

आपको बता दें कि पिछली साल दिसंबर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु के बाद से सीडीएस का पद खाली है. नए सीडीएस की नियुक्ति से पहले नियमों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. रक्षा मंत्रालय ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति से संबंधित तीनों रक्षा बलों के नियमों में संशोधन के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी है. अब CDS की नियुक्ति के लिए सरकार उन अधिकारियों पर विचार कर सकती है, जो लेफ्टिनेंट जनरल के समकक्ष या सामान्य समकक्ष के रूप में सेवा कर रहे हैं.