Home देश लाल निशान में ही खुले सोने और चांदी के भाव, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार...

लाल निशान में ही खुले सोने और चांदी के भाव, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जोरदार तेजी

0

पॉजीटिव वैश्विक संकेतों के बावजूद गुरुवार, 29 सितंबर को भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, 3 दिन की गिरावट के बाद अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के हाजिर भाव में आज जोरदार उछाल आया है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में आज 0.20 फीसदी गिर गया है. चांदी (Silver Rate Today) का रेट भी आज कल के बंद भाव से 0.64 फीसदी टूट गया है.

आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 99 रुपये टूटकर 49,651 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गुरुवार को एमसीएक्‍स पर सोने में कारोबार 49,650 रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ. त्‍योहारी सीजन के बावजूद भी सोने की कीमतों में तेजी नहीं आ रही है. बुधवार शाम को सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे

चांदी आज भी लुढ़की
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर गुरुवार को भी चांदी के टूटने का सिलसिला जारी रहा. आज चांदी का भाव 362 रुपये टूटकर प्रति किलो 56,166 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 56,037 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव बढ़कर 56,254 रुपये हो गया, लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रही और मांग में कमजोरी से भाव गिरकर 56,037 पर ट्रेड करने लगा.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में थमी गिरावट
लगातार 3 दिन गिरने के बाद अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में गुरुवार को जोरदार तेजी देखी जा रही है. आज सोना 1.48 फीसदी उछला है और चांदी में 2.06 फीसदी की तेजी आई है. सोने का हाजिर भाव आज 1,653.16 डॉलर प्रति औंस हो गया है. बुधवार को इसमें 0.14 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि मंगलवार को इसका रेट 0.86 फीसदी घटा था. चांदी का भाव आज 18.77 डॉलर प्रति औंस हो गया है. कल यानि बुधवार को चांदी का रेट वैश्विक बाजार में 1.13 फीसदी गिरा था. मंगलवार को इसने 1.60 फीसदी का गोता लगाया था.

बुधवार को सर्राफा बाजार में भी रही मंदी
बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट आई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये टूटकर 49,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,600 रुपये गिरकर 54,765 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.