Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला विकासखंड के...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में भेंट-मुलाकात के दौरान की गई घोषणाएं

0

– ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा।

– ग्राम झलमला स्थित हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण।

– ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण।

– ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सड़क निर्माण। 

– कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण।

– कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण।

– चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।