Home छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना से युवाओं को मिलेगा नेतृत्व क्षमता विकसित...

राजीव युवा मितान क्लब योजना से युवाओं को मिलेगा नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर –  श्री देवेन्द्र यादव

0

राज्य स्तरीय शासी निकाय सदस्य एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने राजीव युवा मितान क्लब की जिला स्तरीय बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति व खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और राजीव युवा मितान क्लब योजना से युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा। श्री यादव ने कल शाम जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजीव युवा मितान क्लब की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। इस अवसर पर उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के उद्देश्य, गठन, प्रशिक्षण और क्लब के कार्यों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक मार्गदर्शन दिए तथा जिले के अधिक से अधिक सक्रिय युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब में जोड़ने और जागरूक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। क्लब में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारंपरिक खेल गतिविधियों की जानकारी रखने वालों और महिलाओं को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जरूर शामिल करें। श्री यादव ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को बिजली मीटर रीडिंग और बिजली बिल वितरण कार्य से जोड़ने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल की भी सराहना की। 
         कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि जिले के नगरीय निकायों के साथ सभी ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब के गठन की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमे राजीव युवा क्लब की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने की भी बात कही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने युवा मितान क्लब के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजन कराने की बात कही। राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्री दुर्गा बघेल ने 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की जोन स्तरीय खेल के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से विधायक श्री यादव को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू आदित्य वैष्णव, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित जिला स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण उपस्थित थेे। पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल द्वारा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।