Home छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

नगरीय प्रशासन मंत्री का दौरा कार्यक्रम

0

नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अक्टूबर को सवेरे 11.30 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम सेमरिया (नरदहा) जाएंगे और वहां भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 1.00 बजे ग्राम पचेड़ा जाएंगे और भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। डॉ. डहरिया पचेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे ग्राम बरभाठा जाएंगे और वहां भूमिपूजन और लोकार्पण मंत्री भाग लेंगे। 3.30 बजे बरभाठा से प्रस्थान कर शाम 4 बजे ग्राम रसनी पहुंचेंगे और वहां भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.30 बजे रसनी से प्रस्थान कर नगर पंचायत पलारी जाएंगे। वहां यादव समाज के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से 8.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।