Home छत्तीसगढ़  नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला पुसौर के ग्राम छिछोरउमरिया में 21 अक्टूबर को

 नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला पुसौर के ग्राम छिछोरउमरिया में 21 अक्टूबर को

0

विकासखण्ड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को विकासखण्ड पुसौर के ग्राम-छिछोरउमरिया के प्राथमिक शाला प्रांगण में प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें आयुर्वेद एवं होम्योपैथी के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोग जैसे-वातरोग, उदर रोग, श्वास, कास, चर्मरोग, स्त्री रोग, अर्श, नेत्ररोग, जराव्याधि, दौर्बल्यता इत्यादि जटिल रोगों का उपचार कर उपलब्ध औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।