Home छत्तीसगढ़ 22 अक्टूबर को होगा महिला सम्मेलन एवं पोषण माह का समापन

22 अक्टूबर को होगा महिला सम्मेलन एवं पोषण माह का समापन

0

राष्ट्रीय पोषण माह 2022 महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण माह का समापन एवं महिला सम्मेलन का आयोजन 22 अक्टूबर 2022 को नगर भवन पलारी में प्रातः 11ः00 बजे से होगा। गौरतलब है कि शासन के लाईन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कुपोषण,एनीमिया को कम करना है। कार्यक्रम में पोषण माह में अच्छे काम करने वाले, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, सक्षम योजना का चेक का वितरण, कौशल्या मातृत्व वंदना योजना के हितग्राहियों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में माननीय सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल, विशिष्ट अतिथि सुनील सोनी सांसद रायपुर, चंद्रदेवराय संसदीय सचिव, छ.ग. शासन एव विधायक बिलाईगढ़, शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा, प्रमोद शर्मा विधायक बलौदाबाजार, सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष छ.ग. राज्य कृषक कल्याण परिषद, शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम, राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार- भाटापारा, खिलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, यशवर्धन वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत पलारी, गणेश धु्रव सदस्य राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, श्रीमती कविता कुमलेश अनंत जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति महिला एवं बाल विकास समिति, श्रीमती पूर्णिमा महेश्वरी जपनद सदस्य एवं सभापति महिला एवं बाल विकास समिति पलारी, श्री हितेन्द्र ठाकुर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगें।