Home छत्तीसगढ़ Bhanupratappur By Election 2022: भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के एक मंत्री-एक विधायक को...

Bhanupratappur By Election 2022: भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के एक मंत्री-एक विधायक को 500 वोटर साधने का जिम्मा

0

Bhanupratappur By Election 2022: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक-एक वोटर को अपने पाले में करने के लिए चक्रब्यूह तैयार कर लिया है। पार्टी ने उपचुनाव के लिए 22 विधायकों और चार मंत्रियों के साथ करीब 400 नेताओं को बूथ प्रबंधन के मोर्चे पर उतारा है।

रायपुर। Bhanupratappur By Election 2022: कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक-एक वोटर को अपने पाले में करने के लिए चक्रव्‍यूह तैयार कर लिया है। पार्टी ने उपचुनाव के लिए 22 विधायकों और चार मंत्रियों के साथ करीब 400 नेताओं को बूथ प्रबंधन के मोर्चे पर उतारा है। कांग्रेस ने एक लाख 90 हजार वोटरों वाले विधानसभा क्षेत्र को नौ सेक्टर में बांटा है।

खैरागढ़ उपचुनाव के फार्मूले को अपनाते हुए पार्टी ने एक-एक बूथ के लिए सांसद, विधायक, मंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मा सौंपा है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक के कांग्रेस विधायकों ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। यहां सोमवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की संख्या तय हो जाएगी। अभी तक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां पांच दिसंबर को मतदान होगा।