Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया जनहित में बड़ा फैसला, जानें

छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया जनहित में बड़ा फैसला, जानें

0

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से एक अच्छा फैसला लेकर एक बड़ी पहल की है। आपको बता दें मिली जानकारी के हिसाब से अब उचित मुल्य पर दुकानों में अब बैंकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

राज्य में पहली बार राशन के दुकान में इस तरह की पहल की जा रही है। इसके लिए सरकार हर जिले में मॉडल उचित मूल्य दुकान की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए शनिवार की खाद्य विभाग की बैठक भी संपन्न हुई।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मॉडल शासकीय उचित मूल्य दुकानें खोले जाएंगे। ये दुकानें जिलों में चरणबद्ध ढंग से शुरू की जाएगी। खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने खाद्य अधिकारियों को इसके लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए है. मॉडल उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री के साथ अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री के अलावा बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट आदि की सुविधा भी दी जाएगी।