Home देश दिल्‍ली MCD चुनाव में बीजेपी ने अपनाया देसी तरीका, जेपी नड्डा की...

दिल्‍ली MCD चुनाव में बीजेपी ने अपनाया देसी तरीका, जेपी नड्डा की दो टूक- घर-घर संपर्क करें

0

हाईटेक शहर और देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतदाताओं से जुड़ने के लिए देसी तरीक़े पर भरोसा जताया है. बीजेपी, दिल्ली के मतदाताओं से सीधा रूबरू होंगी जिसके लिए ज़मीन से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर भरोसा जताया है.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के सभी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिल्ली में मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया जाए और व्यक्तिगत तौर पर उनसे संवाद किया जाए.

इससे पार्टी और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के बारे में सही फ़ीड बैक मिल सकेगा. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने दिल्ली बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को दो टूक मैसेज दिया है कि चुनाव के दिन तक यानि अगले 11 दिनों तक सभी को दिल्ली में ही रहना है. MCD चुनाव की रणनीति के तहत बीजेपी ने 27 नवंबर से महा जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के अंतर्गत, बीजेपी नेताओं को घर-घर जाकर 1 करोड़ मतदाताओं से संपर्क करने का टारगेट बीजेपी अध्यक्ष की तरफ़ से दिया गया है.

‘मन की बात’ में हो सकता है खास संदेश

इसी अभियान के तहत 27 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ ज़्यादा से ज़्यादा जनता को सुनाने की तैयारियों के लिए भी निर्देश दिए गये हैं. इससे पहले 27 नवंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विशेष संपर्क अभियान चलाया जायेगा. माना जा रहा है कि इस “मन की बात” में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता के लिए ख़ास संदेश दे सकते हैं. चुनाव की रणनीति के तहत पहले बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर प्रभारियों की नियुक्ति की थी लेकिन अब जनसंपर्क अभियान को देखते हुए दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है. ये प्रभारी अपनी अपनी विधानसभा के हर वार्ड की स्थिति पर नज़र रखेंगे और इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही बीजेपी कदम उठायेगी.