Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने ली योजनाओं की जानकारी:शहर के विकास के लिए...

CM भूपेश बघेल ने ली योजनाओं की जानकारी:शहर के विकास के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत; रीपा के माध्यम से 600 करोड़ का निवेश

0

राजनांदगांव के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। सीएम के सचिव अंकित आनंद ने भी अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों को गौठानों में कुक्कुट पालन और फ्लाई ऐश ब्रिक्स जैसे रोजगार मूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से धान खरीदी की स्थिति जानी और बारदाने और भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि बारदाने का पर्याप्त प्रबंध है और भुगतान भी 48 घंटे के भीतर हुआ है। अधिकारियों को बताया गया कि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में रजिस्ट्रेशन 13 हजार है, इसके बढ़ने की गुंजाइश है। कृषि के अलावा अन्य कार्य करने वाली ग्रामीण जातियां भी यदि पात्र हैं, तो उन्हें इसका लाभ दें। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद पंचायत में जाकर ऐसे समुदाय जो कृषि के अलावा अन्य कार्य करते हैं, उनका चिन्हांकन कर उनका नाम भी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना में रजिस्टर्ड करें।

सीएम ने स्कूलों में सिलेबस पूरा होने की जानकारी ली।

सीएम ने स्कूलों में सिलेबस पूरा होने की जानकारी ली।

बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों में सिलेबस पूरा कराने को लेकर क्या प्रगति है, कोर्स को पूरा करने का औसत क्या है? इस पर DEO ने बताया कि लगभग 65 प्रतिशत सिलेबस पूरा हो गया है। अधिकारियों को कहा गया कि कलेक्टर को इसकी जानकारी दें। इसकी मॉनिटरिंग जरूरी है। मिड डे मील के बारे में पूछने पर डीईओ ने बताया कि इसकी लगातार जांच हो रही है। बड़े पैमाने पर सर्वे करने और दीवारों पर लिखित मेन्यू के आधार पर भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं।

उद्यानिकी अधिकारी ने बीमा के बारे में पूछने पर बताया कि शत-प्रतिशत प्रकरण में मुआवजा वितरित हो चुका है। वहीं सीएम ने ये भी कहा कि रीपा का उद्देश्य उद्यमियों को आगे लाना है, ताकि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो सके।

सीएम ने भू-अर्जन के मामलों के बारे में पूछा।

सीएम ने भू-अर्जन के मामलों के बारे में पूछा।

मंगलवार को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आए भू-अर्जन के मामलों के बारे में पूछा गया कि नोटिफिकेशन के बाद किसी को भी पूर्व दर पर भू-अर्जन हुआ तो बताएं, इस पर एसडीएम ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ है। क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के बारे में पूछने पर अधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग लगातार जारी है। इस मामले में अधिकारियों को असिंचित और सिंचित वाले प्रकरण पर ध्यान देने के निर्देश गए, ताकि असिंचित किसानों को दिक्कत न हो।

वहीं सुरगी में दो महीने से महिला को नमक नहीं मिलने की वजह पूछने पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि जांच की गई, जिसमें पता चला कि शिकायतकर्ता का बेटा दो दिन पहले ही नमक ले गया था। इसका ऑनलाइन स्टेटस भी है।

सीएम भूपेश बघेल ने ली बैठक।

सीएम भूपेश बघेल ने ली बैठक।

जाति प्रमाण पत्र के संबंध में निर्देश

साक्ष्य या अभिलेख की कमी होने की स्थिति में आवेदक को स्पष्ट वस्तुस्थिति की जानकारी मुहैया कराएं। प्रमाण पत्र नहीं बनने की स्थिति में रिपोर्ट में स्पष्ट अंकित करें। स्कूल के बच्चों के नाम के साथ-साथ उनकी जाति की सूची बनाएं और उन्हें ग्राम पंचायत में पारित करने के लिए भेजें। इस तरीके से बेहतर समन्वय स्थापित करें। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, दुर्ग कमिश्नर, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीएम के साथ बैठक में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे।