Home छत्तीसगढ़ फिल्मी सितारों को पसंद आ रही छत्तीसगढ़ की लोकशन, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल...

फिल्मी सितारों को पसंद आ रही छत्तीसगढ़ की लोकशन, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में टूरिज्म बोर्ड के पवेलियन तारीफ

0

Chhattisgarh’s location is liked by film stars: इस महीने की 20 से 24 तारीख तक लगे इस फिल्म बाजार में भारत के अलावा विदेशों से भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशक आए थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मौजूद कई लोकेशन की प्रसंशा की है।

Chhattisgarh’s location is liked by film stars: रायपुर। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लगे फिल्म बाजार में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड का प्रयास काफी रंग लाने जा रहा है, दरअसल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने भी अपना पवेलियन लगाया था । इस पवेलियन में छत्तीसगढ़ में मौजूद फिल्म शूटिंग के लिए अलग अलग लोकेशन की जानकारी दी गई । इस महीने की 20 से 24 तारीख तक लगे इस फिल्म बाजार में भारत के अलावा विदेशों से भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशक आए थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मौजूद कई लोकेशन की प्रसंशा की है।

इधर जानकारी मिली है कि अक्षय कुमार के बाद कई और फिल्म सितारे शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले हैं, तो वहीं कई निर्माता निर्देशकों ने वेब सीरीज के लिए छत्तीसगढ़ आने का मन बना लिया है। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लाइट कैमरा और एक्शन के डायलॉग सुने जा रहे हैं। एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इन्हें रायपुर, खैरागढ़, कवर्धा, कांकेर जैसे आस-पास के शहरों में शूट किया जा रहा है।

Chhattisgarh’s location is liked by film stars: बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में और भी बड़े स्टार्स और प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी के अनुसार खैरागढ़ में डायरेक्टर आकाश आदित्य की फिल्म ‘शबरी का मोहन’ शूट हो रही है। ये 1947 के जमाने के एक राजा की कहानी है। इस फिल्म में राजा का महल जिस जगह को दिखाया जा रहा है, वो खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय है। किसी जमाने में ये खैरागढ़ रियासत का महल ही हुआ करता था, जहां आज यूनिवर्सिटी संचालित है। फिल्म में खैरागढ़ की मयूरी सिंह भी रोल निभा रही हैं।