Home छत्तीसगढ़ वोटर ID को आधार से लिंक कराने में रायपुर जिला सबसे पीछे,...

वोटर ID को आधार से लिंक कराने में रायपुर जिला सबसे पीछे, देखें किस जिले ने मारी बाजी

0

रायपुर में (Chhattisgarh voter ID card ) सबसे कम से 46.46 और बलरामपुर में सबसे अधिक 93 फीसदी मतदाताओं ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करवा दिया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वोटर आईडी (Chhattisgarh voter ID card ) को आधार कार्ड से जोड़ने का काम तेज गति से चल रहा है। प्रदेश में अब तक करीब 69 फीसदी मतदाताओं की वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक किया है। खास बात यह है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता ज्यादा जागरुक नजर आ रहे हैं। रायपुर में सबसे कम से 46.46 और बलरामपुर में सबसे अधिक 93 फीसदी मतदाताओं ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करवा दिया है। यह काम अभी 31 मार्च 2023 तक चलना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यकाल लगातार इस काम की मॉनिटरिंग कर रहा है। प्रतिदिन का डाटा अपडेट लिया जा रहा है। बताया जाता है कि राज्य में 1 करोड़ 92 लाख 56 हजार से अधिक मतदाता है। इनमें से करीब 1 करोड़ 33 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपनी वोटर आईडी की जानकारी आधार कार्ड से लिंक करवा ली है। इसके लिए ईआरओ नेट सफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से यह काम आसानी से हो रहा है। वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर यह काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, इसका काम पूरा होने के बाद दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने वाली की पहचान आसनी से हो सकेंगी।आप घर बैठे कर सकते हैं लिंकवोट आईडी से आधार कार्ड लिंक करने का काम मतदाता घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्प लाइन, गरुड और एनवीडीपी ऐप का उपयोग किया जा सकता है।