Home छत्तीसगढ़ Khelo India : 5 खेलों के लिए रायपुर समेत 7 जिलों में...

Khelo India : 5 खेलों के लिए रायपुर समेत 7 जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया सेंटर

0

वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल के (Khelo India Center in raipur ) दो-दो जिलों में सेंटर खोले जाएंगे। नए सेंटर अगले माह तक चयनित जिलों में शुरू कर दिए जाएंगे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और फुटबॉल समेत पांच खेलों के खिलाडिय़ों को जल्द ही खेलो इंडिया ट्रेनिंग की सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार ने (Khelo India Center in raipur ) रायपुर समेत 7 जिलों में नए खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ खेल विभाग ने केंद्र सरकार के पास वेटलिफ्टिंग समेत कई खेलों के सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे थे, जिसमें से वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी के ट्रेनिंग सेंटर खोलने को स्वीकृति मिली है। वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल के दो-दो जिलों में सेंटर खोले जाएंगे। नए सेंटर अगले माह तक चयनित जिलों में शुरू कर दिए जाएंगे।

इन खेलों के खोले जाएंगे सेंटर
रायपुर व बालोद में वेटलिफ्टिंग के सेंटर खोले जाएंगे। बैडमिंटन खेल का सेंटर रायगढ़ में खोला जाएगा। फुटबॉल के ट्रेनिंग सेंटर बलौदाबाजार और सुकमा जिले में खोलने के लिए स्वीकृति मिली है। कांकेर में खो-खो और पाटन दुर्ग में कबड्डी खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

10 लाख रुपए प्रतिवर्ष होंगे खर्च
भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया सेंटर संचालित करने के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए की मदद मिलेगी। इसमें 5 लाख रुपए अधोसंरचना विकास, 2 लाख रुपए खेल संसाधन में खर्च किए जाएंगे। वहीं, 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रति माह मानदेय के रूप में देने के लिए मिलेंगे। सेंटर को संचालित करने की जिम्मेदारी राज्य खेल विभाग की होगी।