Home छत्तीसगढ़ Sonia Gandhi Birthday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को जन्मदिन...

Sonia Gandhi Birthday : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को जन्मदिन पर ट्वीट कर दी बधाई, लिखा – कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा…

0

रायपुर। Sonia Gandhi’s Birthday छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा – कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्षा, हम सबकी नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपने राजनीति में समर्पण, सेवा व सुचिता के अभूतपूर्व मानक स्थापित किए हैं। आप हम सब की प्रेरणा हैं। आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की हम सब कामना करते हैं।जीवेत् शरदः शतम्

बता दे की कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का आज 76वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. सोनिया गांधी अभी राजस्थान में हैं. सवाई माधोपुर के रणथंभौर में आज उनके जन्मदिन को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इससे पहले सोनिया गांधी ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ रणथंभौर टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

कांग्रेस के कई नेताओं ने भी सोनिया गांधी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, एक महिला जिसने इस देश की सेवा में बहुत कुछ खोया है, फिर भी इस देश की प्रगति के लिए वे अपने पूरे जोश के साथ मजबूती से खड़ी रही और हर सुख-दुख में कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन किया. हमारी नेता सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और उनके लिए ये साल खुशहाल हो. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.