Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी, पति-पत्नी की मौत,...

छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक और कार गिरी, पति-पत्नी की मौत, बच्ची घायल

0

कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे फ्लाईओवर से एक बाइक और कार नीचे गिर गई। इस बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 1 बच्ची घायल हो गई है।

छ्त्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। कुम्हारी चौक पर तैयार हो रहे निर्माणाधीन ब्रिज से एक बाइक और कार नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी घटना में कार भी उसी स्थान पर ब्रिज से गिरी। इस हादसे में कार का एयरबैग खुलने से चालक सुरक्षित बच गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक बाइक गिरने से दम्पत्ति की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए जिम्मेदारों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पति-पत्नी की मौत
यह घटना भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। निर्माणाधीन फ्लाईओवर को पूर्ण समझ कर दोनों वाहन चालकों के ब्रिज पर चढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ब्रिज का एक साइड हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था और दूसरे साइड पर काम चल रहा था। जिसके बाद बाइक सवार दंपत्ति अपनी बेटी के साथ रॉन्ग साइड वाली रोड पर चढ़ गए और उनकी बाइक नीचे गिर गई। इस हादसे में पती- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बच्ची गंभीर है।

घटना के कुछ ही समय बाद जब पुलिस एक तरफ बैरियर लगाने में लगी थी तभी दूसरे तरफ टूटे डिवाइडर से एक और कार अर्धनिर्मित फ्लाईओवर के तरफ तेज गति से घुसी। फ्लाईओवर में गड्ढे के पास कोई भी स्टॉपर के अभाव में और फ्लाईओवर पूरी तरह से निर्मित जैसी दिखने के भ्रम में तेज गति से कार उसी स्थान पर गिरी। लेकिन समय रहते कार का एयर बैग खुल गया ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ।

इस हादसे की जानकारी के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल दे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्माणाधीन ओवरब्रिज में बेरिकेडिंग सहित सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसा हादसा ना हो।