Home राजनीति ‘देश को बर्बाद कर देंगे मुफ्त की राजनीति करने वाले दल..’, देशवासियों...

‘देश को बर्बाद कर देंगे मुफ्त की राजनीति करने वाले दल..’, देशवासियों से पीएम मोदी की अहम अपील

0

मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नागपुर में हैं. यहां पर उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए सियासी दलों द्वारा की जा रही मुफ्त की राजनीति पर निशाना साधा है.

पीएम मोदी ने यहां पर 75 हजार करोड़ के विकास कार्यों का आगाज़ किया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘आज महाराष्ट्र के विकास के लिए 11 सितारों के महान नक्षत्र का उदय हो रहा है. 75 वर्ष के अमृत महोत्सव में 75 हजार करोड़ के विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र को और महाराष्ट्र की जनता को बहुत-बहुत बधाई.’

पीएम मोदी ने राज्य सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि, ‘आज का ये आयोजन इस बात का सबूत है कि डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में कितनी तेज रफ़्तार से कार्य कर रही है. समृद्धि महामार्ग से मुंबई और नागपुर के बीच की दूरी तो कम होगी ​ही, साथ ही ये महाराष्ट्र के 24 जिलों को आधुनिक कनेक्टिविटी से जोड़ रहा है.’ उन्होंने संपूर्ण देश के विकास के लिए राज्यों के विकास को महत्वपूर्ण करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजादी के ‘अमृत काल’ में देश विकसित भारत के विराट संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. विकसित भारत के निर्माण का रास्ता है, भारत की सामूहिक ताकत.’

पीएम मोदी ने कहा कि, विकसित भारत के निर्माण का मंत्र है राष्ट्र के विकास के लिए राज्य का विकास.’ उन्होंने कहा कि, ‘बीते 8 सालों में हमने सोच और अप्रोच दोनों बदली है. हम ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास, के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहे हैं. मैं जब ‘सबका प्रयास’ कहता हूं, तो इसमें प्रत्येक देशवासी और राज्य शामिल है. छोटा-बड़ा सबका सामर्थ्य बढ़ेगा तब भारत विकसित बनेगा.’ इस दौरान पीएम मोदी ने मुफ्त की सियासत (Freebies) पर भी जमकर निशाना साधा है.

पीएम मोदी ने देश के युवाओं से अनुरोध किया कि वह ऐसे नेताओं का खुलासा करें, जो कुनीति का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, ‘मैं आज भारत के प्रत्येक युवा से आग्रह करूंगा, प्रत्येक करदाता से आग्रह करूंगा, कि ऐसे स्वार्थी सियासी दलों और स्वार्थी राजनेताओं का खुलासा कीजिए, जो आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया वाली कुनीति अपनाकर चल रहे हैं. वे इस देश को अंदर से खोखला कर देंगे.’ पीएम मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि, ‘शॉर्ट-कट से कोई देश चल नहीं सकता, देश की प्रगति के लिए स्थाई विकास, स्थाई समाधान के लिए काम करना आवश्यक है. इसके लिए एक लॉन्ग टर्म विजन काफी जरूरी है.’