Home राजनीति Gujarat CM Oath Ceremony: CM योगी आद‍ित्‍यनाथ नवनिर्वाचित गुजरात सरकार के शपथ...

Gujarat CM Oath Ceremony: CM योगी आद‍ित्‍यनाथ नवनिर्वाचित गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। वह नवनिर्वाचित गुजरात सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री गुजरात रवाना हो गए हैं।

गुजरात में भूपेन्द्र पटेल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भूपेन्द्र पटेल का यह दूसरा कार्यकाल है। गांधीनगर में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कई अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।

गौरतलब हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ प्रचार किया था। योगी ने गुजरात की कई विधानसभाओं में प्रचार के अलावा रोड शो भी किया था। इसका फायदा भाजपा को चुनाव में मिला। मुख्यमंत्री को अतिथि के नाते शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है।