Home प्रदेश Bihar Assembly Session: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस...

Bihar Assembly Session: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस विधायक रहमान नहीं हुए खड़े, हंगामा

0

भाजपा सदस्यों ने भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे लगाये।सत्तापक्ष के विधायकों ने जय भीम की नारेबाजी की।सरकार ने 19 हजार 48 करोड़ का अनुपूरक बजट, माल एवं सेवाकर विधेयक को विधानसभा के पटल पर रखा।

पटनाः बिहार विधानमंडल की शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत शुरू हो गई है। प्रथम दिन राष्ट्रगान से सदन की कार्यवाही शुरू हुई। राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद भाजपा सदस्यों ने भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे लगाये। वहीं सत्तापक्ष के विधायकों ने जय भीम की नारेबाजी की।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आज पहला दिन है। सभी लोग शांति बनाकर रखें। इसके बाद प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी को पेश किया। आज विधानसभा में कुढ़नी से जीते उम्मीदवार के शपथग्रहण का मामला उठा। विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य का शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए।

इस पर अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि अभी गर्वनर साहब के यहां से पत्र नहीं आया है। इसके बाद सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि नवनिर्वाचित सदस्य का जल्द से जल्द शपथ हो। एक घंटे चली कार्यवाही में सरकार ने 19 हजार 48 करोड़ का अनुपूरक बजट, माल एवं सेवाकर विधेयक को विधानसभा के पटल पर रखा।

उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही में दिवंगत हुए विधायकों, विधान पार्षदों एवं अन्य गणमान्य का नाम लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और सभी सदस्यों के 2 मिनट के मौन के बाद कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सभी विधायकों को स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता के हित में सदन को चलाने में सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा। वहीं विधान परिषद की कार्यवाही सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया और दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कल तक के लिए कार्रवाही स्थगित कर दी।

विधानसभा में सदन के अंदर राष्ट्रगान के दौरान कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान खड़े नहीं हुए। जबकि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत सभी सदस्य खड़े हुए, लेकिन कांग्रेस विधायक अपनी सीट पर ही बैठे रहे। राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं होने पर कांग्रेस विधायक को लेकर भाजपा में सदन में खूब हंगामा किया।

भाजपा ने कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान के ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अबीदुर रहमान विधानसभा की अररिया सीट से विधायक हैं। बता दें कि बिहार में एनडीए में टूट के बाद पहली बार भाजपा और जदयू आमने-सामने है। विपक्ष में बैठी इकलौती पार्टी भाजपा लॉ एंड ऑर्डर, विकास और युवाओं को नौकरी के मुद्दों पर राज्य की नीतीश कुमार की सरकार को घेरने की तैयारी में है।

4 दिन प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण में सरकार को जवाब देना पड़ेगा। कुढ़नी उपचुनाव में मिली जीत से भाजपा के विधायक उत्साहित हैं। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा और राजद के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। राजद के भी 78 विधायक हैं और भाजपा के भी 78 विधायक हो गए हैं।