Home प्रदेश India-China Clash LIVE: ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, लोहे से दे...

India-China Clash LIVE: ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, लोहे से दे रही सेना- CM खांडू

0

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सेना के जवानों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहने आज लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें अपने सेंटर पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया.

इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आई हैं. हालांकि विपक्ष की ओर से लगातार इस मुद्दे पर पीएम मोदी से बयान जारी करने की मांग की जा रही है. दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस मसले पर कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता. शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस तवांग मुद्दे पर राजनीति करना बंद करे. इससे पहले कांग्रेस के कई सांसदों ने चीन के साथ लगती सीमा पर हालात को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए मंगलवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए थे.