Home प्रदेश Rajasthan : राहुल गांधी ने अशोक गहलोत सरकार की 2 कमियां बताईं,...

Rajasthan : राहुल गांधी ने अशोक गहलोत सरकार की 2 कमियां बताईं, बोले- सब कहते हैं

0

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से होते हुए राजस्थान पहुंची.

यात्रा के 100 दिन पूरे होने के साथ साथ राजस्थान सरकार के भी 4 साल पूरे हो गए है. राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस में उनसे सवाल किया गया कि अब तक यात्रा जिन राज्यों से गुजरी है. उसमें राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है. आपको अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में क्या कुछ अलग नजर आया. आपके अनुभव कैसे रहे.

राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि मुझे सड़क पर चलने से तमिलनाडू से लेकर राजस्थान तक एक बात तो समझ आई कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्थन और प्यार में कोई कमी नहीं है. आम लोग भी कांग्रेस पार्टी से बहुत प्यार करते है. मुझे भी लगता था कि केरल बेहतर होगा. फिर कर्नाटक या फिर मध्यप्रदेश हो. महाराष्ट्र हो. हर जगह बेहतर समर्थन रहा.

अशोक गहलोत पर राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने कहा कि यहां के लोग 2-3 योजनाओं की काफी तारीफ करते है. चिरंजीवी योजना की लोग तारीफ कर रहे है. इसके अलावा शहरी मनरेगा जो शुरु किया है. उसके बारे में भी लोग बातें कर रहे है. हालांकि कुछ शिकायतें भी है. चलते हुए लोग कहते है कि यहां बिजली नहीं आ रही है, या फ्लोराइड के पानी की शिकायतें आती है. लेकिन ऐसी छोटी मोटी शिकायतें तो हर जगह से आती रहती है. ओवरऑल देखा जाए तो राजस्थान सरकार के बारे में लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स है.

राहुल गांधी ने यहां सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुटों के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर लोकतंत्र है. इसलिए अगर कोई अपनी बात रखना चाहता है तो कांग्रेस पार्टी में उसे दबाया नहीं जाता है. सभी लोग मिलकर काम करते है. कोई भी नेता ऐसा बयान न दे जिससे पार्टी को नुकसान हो.