Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में पठान पर बवाल शिवसेना का अल्टीमेटर

छत्तीसगढ़ में पठान पर बवाल शिवसेना का अल्टीमेटर

0

रायपुर। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी विवाद शुरु हो गया है । शिवसेना ने इस फिल्म के गाने और दीपिका पादुकोण के पहने कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बेशर्म रंग गाने को हटाकर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे।इसे लेकर शिवसेना के के प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा ने एक खत, फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट वालों को भेजा है।

शिवसेना नेता सुनील ने कहा- इन दिनों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर विभिन्न माध्यमों से हिन्दू धर्म और संस्कृति को निशाना बनाया जा रहा है । क्योंकि इस विश्व में हिन्दू ही सबसे ज्यादा सहिष्णु हैं किन्तु अब यह सब बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है। दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है। शाहरुख खान तो ड्रग पेडलर भी हैं। अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश , धर्म और संस्कृति का उपहास या अपमान कतई सहन नहीं किया जावेगा। चेतावनी भरे लहजे में शिवसेना ने बात न माने जाने पर खुद कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शिवसेना ने फिल्म के मेकर्स, सिनेमा हॉल संचालकों और मल्टीप्लेक्स मैनेजमेंट से मांग की है कि हमें बेशर्म रंग गाने पर आपत्ति है, इसमें अश्लीलता फैलाई जा रही है। इस गाने को हटाकर ही हम ये फिल्म रिलीज होने देंगे। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो यहां यह फिल्म लगने नहीं दी जाएगी।