Home राजनीति Himachal: गोपाल शर्मा होंगे मुख्यमंत्री के ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी, अधिसूचना जारी

Himachal: गोपाल शर्मा होंगे मुख्यमंत्री के ऑफिसर स्पेशल ड्यूटी, अधिसूचना जारी

0

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी का ऐलान हो गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से शनिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं। गोपाल शर्मा सोलन जिला के अर्की के रहने वाले हैं। वह 31 जनवरी 2020 को विशेष सचिव शिक्षा के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। गोपाल शर्मा 2008 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं। गोपाल शर्मा राज्य सहकारी बैंक के एमडी रह चुके हैं। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के बड़सर और नादौन के एसडीएम भी रह चुके हैं।