Home छत्तीसगढ़ पान- गुटखा को लेकर हुआ विवाद, पेट्रोल डालकर 2 युवकों ने दुकान...

पान- गुटखा को लेकर हुआ विवाद, पेट्रोल डालकर 2 युवकों ने दुकान को लगाई आग, तलाश जारी

0

बिलासपुर। नयायधानि में पुराना बस स्टैंड के पास के एक पान ठेला में रात को दो युवकों आग लगा दी। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक आशीष कछवाहा की पान मसाले की दुकान है। संत तिवारी और निखिल कश्यप उसकी दुकान पर आए और उधार में पान गुटखा आशीष के मना करने पर उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी और दुकान को जला देने की धमकी दी।दोनों युवक रात करीब 1 बजे आशीष की दुकान पहुंचे और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे पूरा सामान जल गया। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाई। दुकान का पूरा सामान जल चुका था।

आगजनी में जिन दो युवकों का नाम आ रहा

दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है ,टीआई मनोज नायक के अनुसार आगजनी में जिन दो युवकों का नाम आ रहा है उन्हें पान ठेला वाला पहचानता है। दोनों नियमित रूप से आया करते थे। पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।