Home छत्तीसगढ़ ईंट भट्ठे में खनिज विभाग और पुलिस ने मारा छापा, कई टन...

ईंट भट्ठे में खनिज विभाग और पुलिस ने मारा छापा, कई टन कोयला किया जब्त

0

सरगुजा। जिले के लखनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे में खनिज विभाग और पुलिस ने छापा मारा है। पुलिस और खनिज विभाग की टीम ने यहां से कई टन अवैध कोयला किया गया जब्त। जब्त अवैध कोयले को ट्रैक्टर से थाना ले जाया गया। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बंधा और केवरा के चिमर्नी इंट भट्ठे में खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने छापा मारा है। टीम को सूचना मिली थी कि, यहां अवैध रूप से कोयलों का भंडार रखा गया है, जिसके बाद टीम ने दबीश दी और कोयला के संचालकों द्वारा नही दिखाया गया कोयले का वैध दस्तावेज।  जिसके बाद कोयले को टीम ने जब्त कर लिया।