Home छत्तीसगढ़ 25 बिस्तरों का बनेगा कोविड वार्ड, स्वास्थ्य विभाग में हाईअलर्ट जारी

25 बिस्तरों का बनेगा कोविड वार्ड, स्वास्थ्य विभाग में हाईअलर्ट जारी

0

कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 के मद़देनजर जिला स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट हो गया हैं। अस्पताल में पूर्व की भांति न्यू वार्ड को 25 बिस्तर का अब कोविड वार्ड बनाया जाएगा।

धमतरी. अधिकारियों की टीम ने इसके लिए तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने सभी जिला को गाइड लाइन जारी कर दिया है। इसके तहत सोमवार को सीएमओ डा. एसके मंडल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने आक्सीजन प्लांट समेत अन्य उपकरणों को देखा। जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त टेस्टिंग के अलावा टीकाकरण पर जोर दिया। बताया गया है कि अभी सिर्फ कोवैक्सीन टीका ही लगाया जा रहा है। जल्द ही कोविशील्ड टीका उपलब्ध होगा। इसके लिए जिन लोगों की इंक्वायरी आ रही है, उनका नाम और मोबाइल नंबर नोटकर रखा जा रहा है। अस्पताल में पहले न्यू वार्ड को कोविड वार्ड बनाया गया था, जिसे अब फिर से तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डा. विजय फूलमाली, सिविल सर्जन डा.अरूण टोंडर, अस्पताल सलाहकार डा. राकेश थापा आदि शामिल थे।

सीएमओ डा. मंडल ने बताया कि न्यू वार्ड के मेल और फीमेल वार्ड को मिलकर 25 बेड का वार्ड तैयार किया जाएगा, जहां सभी सुविधाएं रहेंगी। पॉजीटिव आने पर भर्ती करने की स्थिति में मरीजों को वहीं भर्ती किया जाएगा। टेस्टिंग किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी आईपीडी मरीजों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी बीएमओ को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सभी स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मैनेजर श्रवण रात्रे को निर्देश दिया कि मरीजों को रोजाना पौष्टिक भोजन मिलना चाहिए।

सभी आक्सीजन प्लांट चालू
गौरतलब है कि धमतरी जिले में चार स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं, जिनमें धमतरी जिला अस्पताल में 425 एलपीएम का सीजीएमएससी द्वारा 1000 एलपीएम का पीएम केयर्स फंड से स्थापित किया गया है। इसी तरह कुरूद अस्पताल में 250 एलपीएम का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा, नगरी अस्पताल में 400 एलपीएम और भखारा अस्पताल में 600 एलपीएम का सीजीएमएसजी द्वारा स्थािपत किया गया है।