Home छत्तीसगढ़ New Year 2023: नए साल के जश्न की तैयारी में जुटी पब्लिक,...

New Year 2023: नए साल के जश्न की तैयारी में जुटी पब्लिक, बाजार में मिल रहे गिफ्ट शोपीस आइटम

0

New Year 2023: नव-वर्ष 2023 मनाने की तैयारी में शहरवासी जोरशोर से जुट गए हैं। कोई पिकनिक की तैयारी कर रहा है तो कोई पार्टी की तैयारी कर रहा है। इस अवसर पर एक-दूसरे को गिफ्ट दिए बगैर खुशियां अधूरी रह जाती हैं, लिहाजा बच्चे व युवा आकर्षक गिफ्ट लेने की तैयारी में जुट गए हैं।

New Year 2023: कोविड संक्रमण के बाद से ही सुरक्षा की दृष्टि से कई लोग अब नववर्ष का जश्न घर पर ही मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में घर को सुंदर और सुसज्जित करने के लिए लोग कई तरह के सजावट के सामान खरीदने में जुट गए हैं। इन दिनों दीवार घड़ियों की भी काफी डिमांड देखने को मिल रही है।

इसमें खासतौर पर दिल के आकार की घड़ी, टेडी घड़ी को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोग फैंसी दीवार घड़ियों को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। गिफ्ट्स दुकान संचालक अजय अहेलानि बताते है की ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट करने के ट्रेंड में गिरावट आयी है , वहीं कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स जैसे अपने किसी खास की तस्वीरों वाली फोटो फ्रेम या नाम लिखी हुई ज्वेलरी का चलन बढ़ा है। यंगस्टर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

ग्रीटिंग के साथ ग्लॉस कोटेशन
इस बार ग्रीटिंग के साथ ग्लास कोटेशन, चॉकलेट, परफ्यूम, पॉकेट परफ्यूम, कॉफी मग के साथ ही ब्रेसलेट्स की भी डिमांड की जा रही है।

दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए शोपीस आइटम
नववर्ष के लिए गिफ्ट शॉप पर कई तरह के शोपीस आइटम मिल रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा मार्बल के गणेश की मूर्ति, फाउंटेन बुद्धा, व आर्टिफिशियल ज्वेलरी , सॉफ्ट टॉयज सहित कई प्रकार के शोपीस मिल रहे हैं। यह सारे आइटम 200 से 1000 रुपए के अंदर उपलब्ध हैं। नए साल में घरों को सजाने के लिए लोग कलरफुल लाइट , लैंप खरीदना पसंद कर रहे हैं।