Home विदेश कुवैत में भारी ओलावृष्टि से सफेद हुए सड़क, लोगों ने की जमकर...

कुवैत में भारी ओलावृष्टि से सफेद हुए सड़क, लोगों ने की जमकर मस्ती, क्या जलवायु परिवर्तन का है असर

0

Snowfall in Kuwait: जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम का मिजाज काफी बदल गया है. फिलीपींस में इतनी भारी बारिश हुई कि कई इलाकों में बाढ़ आ गयी, तो वहीं खाड़ी देश कुवैत मेंबर्फबारी हुई. जी हां भले ही सुनने में ये अटपटा लगे लेकिन बीते दिनों कुवैत में इतनी बर्फबारी हुई कि पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया.

आसमान से गिरते बर्फ के फागे को देखकर भी कई लोगों को इसपर यकीन नहीं हो रहा था.

जाहिर हैं मिडिल ईस्ट के देशों को रेलीते जमीन वाले देशों की श्रेणी में रखा जाता है. यहां के लोगों को भीषण गर्मी के साथ-साथ रेत के तूफान से जूझते देखा जाता है. ऐसे में आसमान से हो रही बर्फबारी को देखकर लोगों के चेहरे में चमक आ गयी. बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने लोग सड़को पर उतर आये और कई लोगों ने इसे अपने फोन और कैमरे में किया. सोशल मीडिया पर भी बर्फबारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

पहले भी हुई है बर्फबारी: हालांकि यह पहली बार नहीं हैं जब जब इस खाड़ी देश में बर्फबारी हुई है. इससे पहले भी कुवैत के लोग आसमान से गिरते बर्फ का सुंदर नजारा देख चुके हैं. कुवैत में इससे पहले साल 2016 में इस तरह का मौसम देखा गया था. जब देश का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. और कई इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई थी. अब इस साल एक बार फिर बर्फबारी हुई तो लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया.

दुनिया में बदल रहा है मौसम का मिजाज: गौरतलब है कि कुवैत में गर्मियों के मौसम में तापमान 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. वहीं, अब सर्दियों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है. लेकिन यह हाल सिर्फ कुवैत का ही नहीं हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया के देशों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. अमेरिका के कई शहर सदी के सबसे बड़े बर्फीले तूफानों में से एक का सामना कर रहे हैं, तो वहीं फिलीपींस में बारिश के कारण आई बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों बेघर हो गये हैं.