Home विदेश Russia-Ukraine War | रूस ने दागे यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें,...

Russia-Ukraine War | रूस ने दागे यूक्रेन पर 100 से अधिक मिसाइलें, धमाकों से कांप उठी राजधानी कीव

0

कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां रूस ने एक बार फिर हमला कर दिया है।

रूस ने एक के बाद एक करीब 100 मिसाइलें (missiles) यूक्रेन पर दागे। यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kyiv) में जोरदार धमाके सुनाई दिए।

रूस ने आज यानी गुरूवार को कथित तौर पर यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन (sirens) बज रहे हैं। राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई। कीव सहित कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार के अनुसार एक बार फिर रूस ने यूक्रेन पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं।

राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच (Oleksiy Arestovych) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के कई इलाकों में एक विशाल हवाई हमला किया गया है। लगातार एक के बाद एक मिसाइल दागी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। घटना के बाद इसे ही इलाके में भय का महौल है।