Home प्रदेश हेमंत सरकार के 3 साल पूरे, 37 लाख लाभुकों को मिले 951...

हेमंत सरकार के 3 साल पूरे, 37 लाख लाभुकों को मिले 951 करोड़ रुपये; 2 नई योजनाओं की शुरुआत

0

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को कई नई शुरुआत की। उन्होंने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम सूखा राहत योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और प्री- मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के 37 लाख से अधिक लाभुकों के बैंक खातों में लगभग 951 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।

इस दौरान जोहार परियोजना पोर्टल, जोहार खिलाड़ी वेबपोर्टल भी लांच किया गया। सरकार आपके द्वार की रिपोर्ट से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन हुआ और विभागीय नियमों को सर्वसुलभ करने के उद्देश्य से कार्मिक विभाग के कॉम्पेडियम का अनावरण किया गया।

6.64 लाख किसानों को मिली सूखा राहत राशि
सीएम ने सूखे की मार झेल रहे करीब 6.64 लाख किसानों को प्रति परिवार 3500 रुपये मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के तहत स्थानांतरित किए। पहले चरण में 232 करोड़ की राशि किसानों के खाते में पहुंची है। सीएम ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत करीब 5.52 लाख बालिकाओं के बीच 219 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसी प्रकार 25 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में 500 करोड़ रुपये बतौर छात्रवृत्ति भी भेजी।

सभी वर्गों के साथ खड़ी है हेमंत सरकार!
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के साथ खड़ी है । सरकार ने आपदा के बीच जीवन और जीविका को दृढ़ता के साथ पूरा करने की कोशिश की है। विगत वर्षों में जो सरकार ने तैयारी की है, उसका परिणाम आने को है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर परिणाम आएगा। इसमें कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन सरकार ने लक्ष्य साध रखा है और उसके अनुरूप अपना काम कर रही है।

3 साल में सरकार ने कई उतार-चढ़ाव देखे
मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल के दौरान सरकार ने कई उतार-चढ़ाव देखे। कोरोना जैसी महामारी से सामना हुआ। सरकार ने इसे अवसर के रूप में लिया। इसी का नतीजा रहा कि आपके सहयोग से इस महामारी से निपटने में कामयाब हुए। इसके बाद विकास की गति तेज करने की संकल्पना के साथ कई योजनाएं शुरू की गईं। सरकार जिस सोच के साथ काम कर रही है, उससे यहां के लोगों के साथ राज्य भी आगे बढ़ेगा।

झारखंडवासियों के आशीर्वाद से राज्य में पहली बार मजबूत सरकार बनी। राज्य की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा कर आपका यह बेटा और भाई, वीर पुरखों के सोना झारखंड के सपने को साकार कर रहा है।

प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू
एसटी, एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शुरू की गई है। प्री-मैट्रिक के तहत एससी, एसटी एवं पिछड़ा वर्ग के लिए कक्षा 1 से 5 तक 500 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किया गया है। पोस्ट मैट्रिक के तहत राशि की अधिकतम सीमा एक लाख रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 25 लाख छात्रों को 500 करोड़ रुपये भुगतान की प्रक्रिया शुरू की।