Home विदेश Covid-19: कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में मचा रहा आतंक, ऑमिक्रॉन...

Covid-19: कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में मचा रहा आतंक, ऑमिक्रॉन BF.7 से भी ज्यादा खतरनाक

0

वाशिंगटन।Covid variant XBB15: चीन में कोरोना वायरस के तांडव ने आम लोगों की जिंदगी हाल-बेहाल कर दी है। ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट के बीच अब एक और वेरिएंट का खतरा मंडराने लगा है।

बता दें कि ये वेरिएंट पहले वाले वेरिएंट से और भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। द हिल साइटिंग सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, कोविड-19 के नए वेरिएंट XBB.1.5 का खतरा बढ़ता जा रहा है। भविष्य में ये वेरिएंट और भी खतरनाक साबित हो सकता है।

अमेरिका में मचा रहा आतंक

CDC के अनुसार, कोविड-19 का नया वेरिएंट XBB.1.5 अमेरिका में 40 फीसदी तक फैल चुका है। इसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि यह वेरिएंट BQ और XBB के वेरिएंट से संक्रमण फैलाने में कहीं ज्यादा खतरनाक है।

हीराबा की निधन पर जो बाइडन ने जताया दुख, कहा- मुश्किल घड़ी में PM मोदी के साथ मेरी संवेदना

अमेरिका ने जारी की गाइडलाइंस

ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट्स XBB और XBB.1 की पहली बार भारत में पहचान की गई थी। सीएनएन ने 28 दिसंबर को बताया कि चीन से आने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका (US) में प्रवेश करने से पहले एक कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ के आद्याक्षरों का उपयोग करते हुए कहा, ‘चीन में चल रहे COVID-19 उछाल और वायरल जीनोमिक अनुक्रम डेटा सहित पारदर्शी डेटा की कमी पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में चिंताएं बढ़ रही हैं।’

चीन में कोरोना का आतंक

नवंबर में, चीन ने स्थानीय COVID-19 प्रकोपों ​​में रिकॉर्ड वृद्धि देखी। महामारी विज्ञान की स्थिति बिगड़ने के कारण, अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से लॉकडाउन लागू कर दिया है। वहीं निवासियों को दैनिक आधार पर पीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए गए है। 24 नवंबर से बीजिंग और शंघाई सहित चीन के कई प्रमुख शहरों में कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए है।