Home प्रदेश मप्रः आगामी चुनाव में कांग्रेस के जीत के दावे पर शिवराज का...

मप्रः आगामी चुनाव में कांग्रेस के जीत के दावे पर शिवराज का तंज, बोले- मन बहलाने को ख्याल अच्छा है

0

मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी के कांग्रेस की जीत के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने नए साल के मौके पर शिरडी में राहुल गांधी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मन बहलाने को राहुल का ख्याल अच्छा है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ष की भांति इस बार भी नए साल की शुरुआत पर अपने परिवार के साथ शिरडी साई बाबा के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने रविवार तड़के अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय के साथ शिरडी के साई बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और साईं बाबा से मध्यप्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी के बयान पर चुटकी ली।

उन्होंने कहा कि मन बहलाने को राहुल का ख्याल अच्छा है। खुद का मजाक उड़ाने में कोई हर्ज नहीं। आगे बढ़ो और खुद का मजाक बनाओ। मैं मीडिया से ये कहने के लिए भी तैयार हूं कि भाजपा मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों में क्लीन स्वीप करेगी।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने शनिवार को नई दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में दावा किया था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मैं लिखित में दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करने जा रही है। भाजपा कहीं नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि भाजपा ने धन बल से अपनी सरकार बनाई है। इससे लोगों में गुस्सा में है।