Home विदेश Singapore Tourism: चीन को पछाड़कर भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश बना,...

Singapore Tourism: चीन को पछाड़कर भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश बना, जानिए क्या है खास

0

Singapore Tourism: सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (STB) के नवंबर तक के जारी आंकड़ों से पता चला है कि भारतीय पर्यटक सिंगापुर पहुंचने वालों में दूसरे नंबर पर हैं.

भारतीय पर्यटकों की संख्या ने चीन को पछाड़ दिया है. कोविड महामारी से पहले सिंगापुर में चीनी पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक हुआ करती थी. साल 2022 में सिंगापुर में भारतीय पर्यटक कुल 612,300 थे इसका कारण यह है कि भारतीय 5.19 दिनों के औसत की तुलना में 8.61 दिनों की औसत अवधि के साथ देश में सबसे लंबे समय तक रहे. वहीं दूसरी ओर इंडोनेशियाई औसतन 4.66 दिन, जबकि मलेशियाई 4.28 दिन और ऑस्ट्रेलियाई 4.05 दिन रहे थे. यह सब बातों का पता जारी डेटा से चला.

नवंबर महीने तक 986,900 पर्यटकों के साथ इंडोनेशिया सिंगापुर में विदेशी पर्यटकों का सबसे बड़ा स्रोत है. मलेशिया 495,470 पर्यटकों के साथ तीसरे स्थान पर है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया 476,480 पर है.

एसटीबी ने क्या कहा

एसटीबी ने कहा कि यह पर्यटन का सबसे अच्छा वर्ष भी है क्योंकि कोविड ने इंडोनेशिया में यात्रा विभाग को बंद कर दिया है. इंडोनेशिया, भारत, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया मिलकर सिंगापुर में कुल पर्यटन का लगभग आधा (48 प्रतिशत) हिस्सा लेते हैं, जहां विदेशी पर्यटकों की कुल संख्या 5.37 मिलियन तक पहुंच गई है. इससे पहले सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने कहा था कि देश में 2022 में 4 से 6 मिलियन पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

चीन से आ सकते हैं पर्यटक
कोविड महामारी से पहले सिंगापुर दुनिया का पांचवां सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला शहर था. साल 2019 में इस देश में 19.1 मिलियन से अधिक पर्यटक आए थे. सिंगापुर में तब चीन से 3.6 मिलियन से अधिक पर्यटक थे, जिससे चीनी पर्यटक सिंगापुर के पर्यटन का सबसे बड़ा स्रोत बन गए थे. दिसंबर में चीन के फिर से खुलने से सिंगापुर में और अधिक पर्यटक आ सकते हैं.