Home छत्तीसगढ़ आरंग में भेंट-मुलाकात आज, 86 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन व लोकार्पण...

आरंग में भेंट-मुलाकात आज, 86 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा

0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सात फरवरी को प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम भानसोज और समोदा पहुंचेंगे। आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 86 करोड़ 66 लाख 10 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें कुल 36 करोड़ 29 लाख 90 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 50 करोड़ 36 लाख 20 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों के भूमि पूजन के लिए 76.13 लाख रुपये के छह कार्य तथा 55.76 लाख रुपये के दो कार्यों का लोकार्पण, जल संसाधन विभाग के भूमिपूजन हेतु 1,502.02 लाख रुपये के चार कार्य तथा 1,835.501 लाख रुपये के छह कार्यों का लोकार्पण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भूमिपूजन के लिए 2,027.88 लाख रुपये के 13 कार्यों तथा 2713. 58 लाख रुपये के नौ कार्यों का लोकार्पण, जल संसाधन विभाग जल प्रबंध संभाग-एक के 415.94 लाख रुपये के दो कार्यों का लोकार्पण और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के भूमिपूजन के लिए 23.87 लाख रुपये के एक कार्य तथा 15.42 लाख रुपये के चार कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस तरह कुल 47 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा।