Home छत्तीसगढ़ Raipur Crime : मोबाइल सप्लाई के नाम पर 7.57 लाख रुपये की...

Raipur Crime : मोबाइल सप्लाई के नाम पर 7.57 लाख रुपये की ठगी, भोपाल के दो लोगों पर अपराध पंजीबद्ध

0

रायपुर। Raipur Crime : मोबाइल बेचने का झांसा देकर रायपुर के एक कारोबारी से 7.57 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर टिकरापारा थाना पुलिस ने ठगी करने वाले भोपाल के मोबाइल दुकानदार प्रदीप आहुजा और निकिता शर्मा के खिलाफ ठगी का अपराध पंजीबद्ध किया है।

कोर्ट के आदेश पर टिकरापारा पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने बताया कि मोतीनगर निवासी मोहम्मद आसीफ सिद्धिकी (33) की संतोषीनगर में मोबाइल की दुकान थी, जिसमें वह आइडिया व सेनसुई के मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता था। अप्रैल 2018 में भोपाल में मोबाइल का व्यवसाय करने वाले प्रदीप आहूजा स्वयं को टीवीएस इलेक्ट्रानिक्स और बीएच इंफोटेक के जरिए एमआइ मोबाइल की डिलिंग करना और टीटीनगर में आहूजा मोबाइल के नाम दुकान होना बताया।

आरोपित के साथ मिलकर निकिता शर्मा ने उसे झांसे में लेकर दो भागों में 7.57 लाख रुपये ले लिए। ठगी का आभास होने पर पीड़ित ने टीटीनगर, भोपाल थाने में शिकायत की तो वहां की पुलिस ने केस टिकरापारा पुलिस थाने को भेज दिया।

यहां टिकरापारा पुलिस ने इस प्रकरण को हस्तक्षेप अयोग्य का कागज थमा दिया। परेशान होकर आसिफ ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वैभव धृतलहरे की कोर्ट में परिवाद दायर किया। न्यायाधीश ने मामले में पुलिस को धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके आधार पर मामले में आरोपित प्रदीप आहूजा और निकिता शर्मा के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।