Home समाचार शाहरुख खान के साथ परदे पर धमाका करेंगे अल्लू अर्जुन, जवान में...

शाहरुख खान के साथ परदे पर धमाका करेंगे अल्लू अर्जुन, जवान में होगा दमदार रोल!

0

Allu Arjun In Shah Rukh Khan Jawan: शाहरुख खान की पठान ने रिलीज के साथ ही परदे पर धमाका कर दिया.

इस फिल्म ने 19 दिनों के अंदर दुनियाभर से लगभग 950 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म के बाद अब शाहरुख की अगली फिल्म जवान की भी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है. हाल ही में फिल्म के सेट से शाहरुख खान की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया. वहीं अब खबर है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन भी नजर आने वाले हैं.

जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसमें साउथ सुपरस्टार थलापति विजय भी कैमियो रोल में दिख सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अल्लू अर्जुन भी करने वाले हैं कैमियो

जवान के लिए अल्लू अर्जुन के नाम की भी चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर एटली ने अल्लू अर्जुन को फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया है. हालांकि एक्टर ने अभी इस रोल को करने के लिए हामी नहीं भरी है, लेकिन काफी ज्यादा उम्मीदें जताई जा रही हैं कि वो इस ऑफर को हां करेंगे.

बताया जा रहा कि एटली ने जिस रोल के लिए अल्लू अर्जन को अप्रोच किया है, वो रोल फिल्म की कहानी के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण है. वहीं एटली ने हाल ही में उन्हें कहानी भी सुनाई है. अल्लू अर्जुन ने फिलहाल कुछ भी जवाब नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि एटली को उम्मीद है कि अल्लू अर्जून उनकी इस पेशकश को एक्सेप्ट करेंगे.

कब रिलीज हो रही है फिल्म

बहरहाल, जवान को लेकर काफी लंबे समय से बज बना हुआ है. फिल्म से शाहरुख खान का फर्स्ट लुक भी काफी पहले ही सामने आ चुका है. वहीं उनके चाहने वाले इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. बता दें जवान 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.