Home देश PM Modi Mann Ki Baat Completes 100 Episodes: पीएम मोदी ने मन...

PM Modi Mann Ki Baat Completes 100 Episodes: पीएम मोदी ने मन की बात के 100वें एपिसोड के लिए मांगे सुझाव…

0

PM Modi Mann Ki Baat Completes 100 Episodes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ अपने 100वें एपिसोड का प्रसारण करने जा रहा है। इस एपिसोड का प्रसारण अप्रैल में टेलिकास्ट होगा।

इस प्रोग्राम के 100वे एपिसोड में पीएम मोदी प्राकर्तिक खेती को बढ़ावा देने को लेकर देशवासियों के साथ बात करेंगे।

इसी के साथ देश के विकास के लिए अपने विचारों को पीएम मोदी शेयर करेंगे। इसी के साथ साथ इस एपिसोड में पीएम मोदी देशवासियों से उनके अपने क्षेत्र के त्योहारों से जुड़ी अनोखी कहानी देश के लोगों के साथ साझा करेंगे। इसी के साथ-साथ इस एपिसोड में MyGov की इस यात्रा में 3 करोड़ देशवासियों के जुड़ने को लेकर भी बातचीत की जाएगी।Koo App#MannKiBaat के 100वें एपिसोड को देश के इतिहास में यादगार बनाने हेतु, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले अपने प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री Narendramodi के साथ साझा करें।

तुरंत 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें:

https://www.mygov.in/group-issue/inviting-ideas-celebrate-100th-episode-mann-ki-baat/

View attached media content

– MyGov Hindi (@mygovhindi) 10 Mar 2023