Home प्रदेश Maharashtra Politics: ‘सत्ता आती है जाती है लेकिन…’, कदम की गिरफ्तारी पर...

Maharashtra Politics: ‘सत्ता आती है जाती है लेकिन…’, कदम की गिरफ्तारी पर बोले राउत- तानाशाही को भी पार कर रही सरकार…

0

Sanjay Raut On Kadam Arrest: महाराष्ट्र में उद्धव गुट को एक और बड़ा झटका देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (10 मार्च) को सदानंद कदम (Sadanand Kadam) को गिरफ्तार कर लिया.

इसपर अब संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए कदम ने काफी मेहनत की थी, लेकिन ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने सवाल किया कि किरीट सोमैय्या के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

संजय राउत ने कहा कि जिन लोगों ने चिट्ठी लिखी उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हुई है. सरकार तानाशाही को भी पार कर रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता आती है और जाती है, लेकिन सबका हिसाब होगा. सदानंद कदम उद्धव गुट के नेता रामदास कदम के छोटे भाई हैं. आरोप है कि महाराष्ट्र के रत्नागिरि के दापोली इलाके में स्थित साईं रिसॉर्ट को अवैध तरीके से बनाया गया है. घोटाले का आरोप बीजेपी नेता किरीट ने ही लगाया था. इसमें कथित रूप से सदानंद कदम और पूर्व परिवहन मंत्री अनिल परब दोनों पार्टनर हैं.

गिरफ्तार कर मुंबई लाए गए सदानंद कदम

जानकारी के मुताबिक, रत्नागिरी से गिरफ्तार किए सदानंद कदम को ईडी के अधिकारी मुंबई लेकर आए हैं. ईडी के मुंबई ऑफिस में सदानंद कदम से पूछताछ की जाएगी. ईडी की टीम ने सदानंद कदम को रत्नागिरि गांव के कुदोशी स्थित अनिकेत फार्म हाउस से गिरफ्तार किया.

कदम की गिरफ्तारी के बाद ठाकरे और शिंदे गुट आमने-सामने

सदानंद कदम पर ईडी की कार्रवाई को लेकर ठाकरे गुट के नेता नाराज हैं. ठाकरे गुट के नेता संजय कदम आरोप है कि सदानंद कदम के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है. वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “सदानंद कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है.