Home प्रदेश 2026 तक भारत बन जाएगा ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’, तेलंगाना के MLA राजा...

2026 तक भारत बन जाएगा ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’, तेलंगाना के MLA राजा सिंह का दावा…

0

पुणे: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से निलंबित नेता औरविधायक टी राजा सिंहने उम्मीद जताई है कि भारत 2026 तक ”अखंड हिंदू राष्ट्र” घोषित हो जाएगा.

टी राजा सिंह ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहाता में हिंदू संगठनों की ओर से हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त बातें कही. टी राजा के मुताबिक, इस समय 50 से अधिक इस्लामिक देश हैं. साथ ही 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हैं, ऐसे में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता?

विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि भारत में बहुसंख्यक आबादी हिंदु समुदाय के लोगों की है. उन्होंने कहा कि हिंदूओं की मांग है कि देश को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाया जाए. टी राजा सिंह ने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों के नाम बदलकर अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा.

राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए हैं. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. राजा सिंह यह दावा करते हैं कि चाहे कुछ भी हो साल 2025 और 2026 में, भारत ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनकर रहेगा. देश के साधु-संत यही चाहते हैं. यह उनकी ही दहाड़ है. यह उनकी ही भविष्यवाणी है.

शहरों के नाम बदलना एक शुरुआत

राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदले गए हैं. यह कदम भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाने की ओर एक शुरुआत है. हाल ही में केंद्र ने औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ करने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. साथ हीउस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ कर दिया गया है.

धीरेंद्र भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कर चुके हैं मांग

हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि मेरा साथ दीजिए, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा.हालांकि, धीरेंद्र कृष्ण ने ये भी कहा था कि हम संविधान को मानने वालों में से एक हैं. हमारे पूर्वजों ने संविधान को दिल से स्वीकार किया है. लेकिन, हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संक्लपित हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या हिंदू राष्ट्र में मुस्लिम रहेंगे. तो धीरेंद्र ने कहा कि वह साथ में रहेंगे. उनके पूर्वज सनातनी थे.