Home प्रदेश अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई, लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात, उच्चायोग में...

अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई, लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात, उच्चायोग में तिरंगा उतारने का किया प्रयास…

0

पंजाब में भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के बीच ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को उतारने का प्रयास किया.

हालांकि उच्चायोग के अधिकारियों ने बताया, प्रदर्शनकारियों का प्रयास नाकाम रहा और तिरंगा शान से लहरा रहा है.

भारत ने उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया

भारत ने अपने उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश सरकार के सामने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और परिसर में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाया. भारत ने दिल्ली में सबसे वरिष्ठ ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी पर स्पष्टीकरण मांगा.

खालिस्तानी समर्थकों के उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

टूटी हुई खिड़कियों और ‘इंडिया हाउस’ की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है.

अमृतपाल सिंह फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर

खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह पुलिस की पकड़ से अब भी फरार है. लेकिन उसके चाचा और चालक ने जालंधर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. पंजाब सरकार ने अमृतपाल और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है. पुलिस संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है.