Home देश IPL 2023 New Rules: पिछले सीजन से कितना अलग होगा इस बार...

IPL 2023 New Rules: पिछले सीजन से कितना अलग होगा इस बार का आईपीएल? यहां मिलेगा लीग से जुड़े हर सवाल का जवाब…

0

IPL ; आईपीएल का 16वां सीजन बाकी सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग होने वाला है. आईपीएल 2023 में बहुत सारे नए नियमों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच पहले से बढ़ जाएगा.

इस साल दर्शकों को आईपीएल के फॉर्मेट से लेकर डीआरएस सिस्टम तक सभी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. आइए हम आपको नए नियमों की पूरी जानकारी देते हैं.

आईपीएल 2023 का फॉर्मेट

  • आईपीएल की 10 टीम, 2 ग्रुप्स में बंटी होंगी.
  • ग्रुप्स को निर्धारित करने के लिए एक रैंडम ड्रा का उपयोग किया गया था, जिसके जरिए यह तय किया गया कि दोनों ग्रुप्स में कौनसी टीम किस टीम के खिलाफ एक बार खेलेगी और किसके खिलाफ दो बार.
  • ग्रुप स्टेज में, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीमों का सामना दो बार (एक घर और एक बाहर खेलकर), दूसरे ग्रुप में चार टीमों को एक-एक बार, और बाकी बची टीम के साथ 2 मैच खेलेगी. इस तरह से हरेक टीम 14 मैच खेलेगी.
  • आईपीएल पॉइंट्स टेबल की बात करें तो जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिलेंगे. हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा और फिर अगर मैच ड्रॉ या बिना नतीजे वाला होता है, दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा.
  • प्लेऑफ ग्रुप के मैच उसी हिसाब से होंगे, जैसे पहले हुआ करते थे.

आईपीएल 2023 के नए नियम

  • बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का एक नया और बड़ा मजेदार नियम बनाया है. इस नियम से किसी टीम की हार और जीत पर बड़ा फर्क पड़ सकता है.
  • इस नए नियम के तहत टॉस के वक्त टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों के नाम भी देने होंगे. कप्तान मैच के दौरान उन 4 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कप्तान 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है.
  • रिप्लेस किया हुआ प्लेयर किसी भी रूप में दोबारा मैच के अंदर शामिल नहीं हो सकता है. रिप्लेस प्लेयर को वैकल्पिक फिल्डर के तौर पर भी मैच में शामिल नहीं किया जा सकता है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर कप्तानी नहीं कर सकता है.
  • इम्पैक्ट प्लेयर रिटायर हर्ट हो चुके खिलाड़ी की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ सकता है.
  • दोनों टीम हर मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती है.
  • अगर टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

डीआरएस का नया नियम

  • आईपीएल 2023 की हर एक पारी में दो डीआरएस होंगे.
  • आईपीएल में खिलाड़ी वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे.
  • आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग ऐसा पहला टूर्नामेंट है, जिसमें पहली बार वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस लेने का सिस्टम आया है. वहीं, मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर इस नए नियम का इस्तेमाल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है.
  • कैच आउट होने पर, बल्लेबाज ने आधी पिच पार की हो या नहीं, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक लेगा. अगर आखिरी गेंद होगी तो वह स्ट्राइक नहीं लेगा.