Home समाचार राहुल गांधी ने मांगी लोकसभा में बोलने की इजाजत, स्पीकर को लिखा...

राहुल गांधी ने मांगी लोकसभा में बोलने की इजाजत, स्पीकर को लिखा लेटर, कहा- अपनी बात रखने का…

0

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन में दिए बयान पर राजनीति लगातार गरमायी हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) विदेशी धरती पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.

वहीं, इस मामले पर मचे बवाल को देख राहुल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को पत्र लिखकर सदन में बोलने की इजाजत मांगी.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने शनिवार (18 मार्च) को नियम 357 के तहत लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था. इससे पहले राहुल ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बोलने का समय देने का अनुरोध किया था. राहुल ने कहा था कि सरकार के मंत्रियों ने उन पर आरोप लगाए हैं ऐसे में उन्हें अपनी बात रखने का हक है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक हाउस ऑर्डर में आने पर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से राहुल गांधी को बोलने की इजाज़त दी जाएगी.

राहुल ने अंदेशा जताया था कि…

दरअसल, राहुल गांधी 16 मार्च को संसद पहुंचे थे और उन्होंने इस दौरान स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर बोलने का वक्त मांगा था. हालांकि, मुलाकात के बाद राहुल ने अंदेशा जताया था कि उन्हें इजाजत नहीं दी जाएगी. बता दें, राहुल के लंदन वाले बयान को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है. दोनों सदनों में भारतीय जनता पार्टी के सांसद राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष अडाणी मुद्दे पर नारेबाजी कर रहा है. इस लगातार हो रहे हंगामे के चलते बजट सत्र के दूसरे भाग में एक भी दिन कार्यवाही नहीं चल सकी है.

वहीं, राहुल गांधी विदेश मंत्रालय की कमेटी की मीटिंग में अपने दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मेरा बयान किसी देश या सरकार को लेकर नहीं था.