Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ; ‘अमित शाह’ की धमक!, कोबरा CRPF कैंप में बिताएंगे रात,...

छत्तीसगढ़ ; ‘अमित शाह’ की धमक!, कोबरा CRPF कैंप में बिताएंगे रात, अलर्ट पर बस्तर पुलिस…!, 2 महीने में ‘दूसरा’ दौरा!

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। पिछली बार अमित शाह जनवरी के पहले हफ्ते में प्रदेश के प्रवास पर थे। तब उन्होंने कोरबा में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। इस बार होम मिनिस्टर शाह 24 मार्च की शाम 5 बजे सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहाँ से वे हेलीकॉप्टर से कारनपुर कोबरा सीआरपीएफ कैंप जायेंगे। अमित शाह यहाँ रात्रि विश्राम भी करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास को देखते हुए बस्तर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये जा रहे हैं। यहाँ अमित शाह रात 8 बजे प्रदेश के पुलिस और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ नक्सल मुद्दे पर एक अहम बैठक करेंगे। इसके बाद उनका रात्रि विश्राम कोबरा सीआरपीएफ कैम्प पर ही होगा। गृहमंत्री अगले दिन यानी 25 मार्च को 5 मार्च को सुबह 8 बजे से सीआरपीएफ के राइजिंग समारोह में शामिल होंगे। आयोजन के समापन के बाद वे सुबह 11।45 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे।