Home प्रदेश कर्नाटक चुनाव 2023: चुनाव से पहले आप की 80 उम्मीदवारों की पहली...

कर्नाटक चुनाव 2023: चुनाव से पहले आप की 80 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, जानिए किसने उतारा है मैदान…

0

कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे सत्ता पक्ष समेत सभी पार्टियां चुनाव जीतने को बेताब हैं. इस स्थिति के बीच कर्नाटक में चुनाव से पहले ही 80 उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान हो चुका है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज 80 उम्मीदवारों की पहली सूची को टिकट दिया है। गौरतलब है कि आप पहली बार कर्नाटक की सभी 224 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिससे तय है कि बीजेपी-कांग्रेस के वोट कटेंगे, जिसमें खासकर गुजरात में कांग्रेस को ज्यादा नुकसान हो सकता है.

कर्नाटक में इस साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ, केजरीवाल की पार्टी ने आज 80 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश कलप्पा को चिकपेट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि ब्रुहट बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) के पूर्व अधिकारी के मथाई को शांति नगर से टिकट दिया गया है। बीटी नागन्ना को राजाजीनगर, मोहन दसारी को सीवी रमन नगर, शांतला दामले को महालक्ष्मी लेआउट और अजय गौड़ा को पद्मनाभनगर से टिकट दिया गया है।